घर में आँगन में नागफनी फूले
बंद पंखुरियो में सपने सजाये हुए
मौन अलसाई सी सुरभि में समाये हुए
प्रेम भरी पाती सा तुमने लुभाया है
जैतूनी अंगराज तुम में समाया है
कैसे वैरागी से अलग थलग दूर खड़े
कहाँ से भटक आये कौन डगर भूले
जंगल वन उपवन विहंसते अमलतास
घर में आँगन में नागफनी फूले
अपने इन शरबती फूलो से अमलतास
आँगन में फैली नागफनी से ढँक दो
इनके कंटीले पथरीले अहं पर
अपनी सुकोमल सी पंखुरियां रख दो
हरियाले अंचल को लहराती पवन वधू
हंस हंस हर पेगो पर गगन छोर छू ले
जंगल वन उपवन विहंसते अमलतास
घर में आँगन में नागफनी फूले
No comments:
Post a Comment