चलो फिर गगन को धरा पर उतारें
सृजन है अधुरा अधूरी कथा है
जनम से बंधी मुट्ठियों में व्यथा है
नयन सीपियों ने छिपाए हैं मोती
बिखरने न पायें बड़ी बात होगी
कि फिर प्राण वीणा पे स्वर को संवारें
चलो फिर गगन को धरा पर उतारें
कहाँ खो गए स्वर कहाँ राग खोये
उनीदे नयन ने न सपने संजोये
खुले द्वार कोई नयी राह निकले
दिशाओं में फैली तमस टूट बिखरे
कि फिर नीड़ में पंछियों को पुकारें
चलो फिर गगन को धरा पर उतारें
No comments:
Post a Comment