Saturday, May 22, 2010

मिलन के स्वर

एक मिट्टी के दिए में


नेह भर कर आरती के
गीत गए
मिलन के स्वर
झिलमिलाये
दूर करने को अँधेरा
ज्योति के कण
खिलखिलाए
बांटता उल्लास तम को घेर कर अपने हिये में
एक मिट्टी के दिए में


साधना आराधना के
छंद बोलो
वंदना का स्वर
अधुरा रह न जाये
द्वार खोलो
द्वार खोलो प्रीत
के दो बोल मीठे
रह न जाये
वर्तिका से अँधेरे
चुपचाप कुछ
कहने न पाए
चुभ न जाये बात कोई मोम से कोमल हिये में
एक मिट्टी के दिए में

No comments:

Post a Comment